फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करें? : बवासीर रोगी के लिए फिटकरी बहुत ही उपयोगी है। अगर आप घरेलू उपचार के माध्यम से बवासीर का इलाज करना चाहते हैं तो आपके लिए फिटकरी लाभकारी घरेलू उपचार है। आप घर बैठे फिटकरी के मदद से बवासीर को ठीक कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फिटकरी से बवासीर का इलाज के बारे में जानकारी देंगे।
अगर आप घर बैठे फिटकरी से बवासीर का इलाज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको फिटकरी के बारे में जानकारी होना जरूरी है। फिटकरी हमारे लिए बहुत अधिक लाभकारी है। फिटकरी बहुत सारे बीमारियों के इलाज में काम आती है। अब हम आपको फिटकरी से जुड़े कुछ जानकारी के साथ-साथ फिटकरी से बवासीर का इलाज के बारे में जानकारी प्रोवाइड करते हैं।
बवासीर के इलाज में फिटकरी क्यों उपयोगी है।
सबसे पहले हम जानते हैं कि बवासीर के इलाज के लिए फिटकरी क्यों उपयोगी है। फिटकरी में एलमुनियम और पोटेशियम का डबल सल्फेट होता है जो हमारे शरीर में होने वाले घाव को भरने और सूजन कम करने में मदद करता है। इसके अलावा फिटकरी में बहुत सारे अच्छा पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में बैक्टीरिया फैलने को रोकते हैं।
फिटकरी एक ऐसा पदार्थ है जो केवल बवासीर में ही नहीं बल्कि हमारे शरीर के और दूसरे बीमारियों में लाभकारी है। फिटकरी मनुष्य की काली खांसी, दातों के दर्द, फटी एड़ियां, घाव भरने, शरीर की बदबू, मुंह में अल्सर, जैसी बीमारियों में फायदेमंद है।
Read More : बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय क्या है
फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करें?
अगर आप बवासीर की बीमारी से परेशान है तो आप फिटकरी का इस्तेमाल करके बवासीर बीमारी को ठीक कर सकते हैं। फिटकरी से बवासीर का इलाज करने के लिए आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें-
- बवासीर रोगी को प्रतिदिन फिटकरी का घोल पानी बनकर उसको हुई की मदद से गुड़ा की जगह को धुलाई करें। रोजाना करने से आपके बवासीर की जगह में धीरे-धीरे आराम मिलने लगता है।
- अगर आप प्रतिदिन एक ग्राम सफेद फिटकरी को दही की मलाई के साथ मिलाकर खाते हैं तो खूनी बवासीर में आपको धीरे-धीरे आराम मिलता है। यह प्रक्रिया आपको कम से कम 2 से 3 महीने तक करनी है।
- आप फिटकरी को गरम तवे में डालकर इसको राख बना ले, इसके बाद आप किस पिसे हुए रात को बवासीर की गाव की जगह पर लगाये, 15 मिनट लगाने के बाद आप इसे फिटकरी के घोल के पानी से धूल कर साफ करें।
- आप 10 ग्राम भूमि फिटकरी 10 ग्राम रसौत और 10 ग्राम गेरू को पीसकर एक बर्तन में छान कर रखें। फिर इसे प्रतिदिन लगभग तीन-तीन ग्राम सुबह शाम सेवन करें। अगर आप ऐसा रेगुलर दो से तीन महीने करते हैं तो आपके खूनी बवासीर और बादी बवासीर में बहुत अधिक आराम मिलता है।
- खूनी बवासीर रोगी को प्रतिदिन 10 ग्राम बनी फिटकरी और 10 ग्राम नीला थोथा को पीसकर 80 ग्राम गाय के घी में मिलाकर प्रतिदिन बवासीर के मस्से पर लगाए, लगातार 2 महीने तक ऐसे करने पर आपके बवासीर में बहुत अधिक आराम मिलता है।
- अगर बवासीर रोगी की ब्लीडिंग होती है तो आप 1 ग्राम सफेद फिटकरी में दही की मलाई के साथ लगाने से खून का गिरना कम हो जाता है।
बवासीर में परहेज क्या करे / Piles me kya nahi khana chahiye
बवासीर रोगी को कुछ चीजों का परहेज करना बहुत ही जरूरी है। हम आपको नीचे बताते हैं कि आपको किन-किन चीजों का परहेज करना चाहिए।
- बवासीर रोगी को मिर्च का सेवन करने से बचना चाहिए।
- बवासीर पीड़ित रोगी को बाहर के खाना खाने से बचना चाहिए। क्योंकि बाहर के खाने में अधिक मात्रा में नमक और मसाला होता है। जिसकी वजह से बवासीर में समस्या होती है।
- बवासीर रोगी को कॉफी और चाय का सेवन नहीं करना चाहिए।
- बवासीर रोगी को अंडे और मछली के साथ-साथ नॉनवेज खाने से बचना चाहिए।
बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं
बवासीर पीड़ित रोगी के मन में सवाल रहता है कि हमें चावल खाना चाहिए या नहीं, आपके इनफॉरमेशन के लिए बताना चाहता हूं कि सभी बवासीर पीड़ित रोगी को सफेद चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। आप सफेद चावल की जगह ब्राउन चावल का सेवन कर सकते हैं। ब्राउन चावल बवासीर रोगी के लिए बहुत अधिक फायदा करता है।
ब्राउन चावल में आयरन फास्फोरस मैंगनीज कार्बोहाइड्रेट फाइबर विटामिन B6 फैटी एसिड बहुत अधिक मात्रा में होता है। ब्राउन चावल का सेवन करने से बवासीर रोगी को धीरे-धीरे आराम मिलना शुरू हो जाता है। बवासीर रोगी को अधिक से अधिक मात्रा में फाइबर खाने की सलाह दी जाती है। ब्राउन चावल में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है।
FAQ
क्या फिटकरी बवासीर के लिए अच्छी है?
जी हां आप फिटकरी की मदद से बवासीर का इलाज कर सकते हैं। फिटकरी बवासीर के लिए बहुत अच्छी औषधि मानी जाती है।
फिटकरी कौन-कौन सी बीमारी में काम आती है?
फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे की झुर्रियां बाल के साथ-साथ स्क्रीन के लिए बहुत फायदेमंद है।
बवासीर में अदरक खाना चाहिए या नहीं
बवासीर के पीड़ित रोगी को अदरक का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि अदरक की तासीर गर्म होती है जो आपकी बवासीर की समस्या को और अधिक बढ़ा सकती है।
बवासीर में प्याज खा सकते हैं क्या?
अगर आप सफेद प्याज को छाछ के साथ प्रतिदिन सेवन करते हैं तो यह आपके बवासीर के लिए बहुत अधिक फायदा करती है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आप सभी यूजर्स को इस आर्टिकल के माध्यम से फिटकरी से बवासीर का इलाज, बवासीर में परहेज, बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं, बवासीर में अदरक खाना चाहिए या नहीं सें जुड़ी इनफॉरमेशन प्रोवाइड की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा प्रोवाइड की गई है इनफॉरमेशन बहुत ही फायदेमंद होगी।
अगर आप ऐसे ही हेल्थ के रिलेटेड और इनफॉरमेशन पाना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें। क्योंकि हम आप सभी लोगों के लिए हेल्थ के रिलेटेड नई-नई इनफार्मेशन इस वेबसाइट के माध्यम से पब्लिश करते रहते हैं।
2 Comments