Home Remedies

एलर्जी का देसी इलाज क्या है

बाहरी पदार्थ या रसायन के संपर्क में आता है या फिर असंतुलित खानपान की स्थिति आती है तो ऐसे में स्किन एलर्जी हो सकती है।

एलर्जी का देसी इलाज क्या है : वर्तमान समय में स्किन एलर्जी की समस्या काफी आम हो गई है। जब हमारा स्किन किसी बाहरी पदार्थ या रसायन के संपर्क में आता है या फिर असंतुलित खानपान की स्थिति आती है तो ऐसे में स्किन एलर्जी हो सकती है। बहुत सारे लोग इसके लिए तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करने लगते हैं लेकिन आप घर बैठे इसका इलाज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एलर्जी का देसी इलाज बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।

एलर्जी के क्या कारण हैं?

एलर्जी का देसी इलाज जानने से पहले आपको यह जानना बेहद ही जरूरी है कि एलर्जी के कारण क्या-क्या हो सकते हैं? दरअसल, स्किन की एलर्जी अलग-अलग प्रकार के रसायन प्रदूषण और यूवी किरणों के संपर्क में आने से हो सकता है। इसके साथ ही साथ कुछ अटपटा खाने से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है।

अक्सर ऐसा होता है कि कई सारे लोगों का शरीर कुछ भोजन के लिए उपयुक्त नहीं होता है, जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न होने लगती है। इसके साथ ही साथ दवाओं के साइड इफेक्ट कीड़े काटने और डंक इत्यादि से भी स्किन एलर्जी होना स्वाभाविक है। कई सारे लोगों की खराब लाइफ स्टाइल भी इस समस्या का कारण है।

एलर्जी के क्या लक्षण हैं?

अलग-अलग व्यक्तियों को अलग-अलग प्रकार के एलर्जी हो सकते हैं। नीचे हम आपको एलर्जी के कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं, जिसको देखकर यह आसानी से समझा जा सकता है कि आप इस समस्या से ग्रसित हो चुके हैं।

  •  एलर्जी का सबसे सामान्य लक्षण शरीर के किसी हिस्से का स्किन लाल होना, खुजली होना, सूजन होना, चकते पड़ना और फफोले पड़ना है।
  • इसके साथ ही साथ स्किन में जलन अचानक से लाली दिखाना और उसमें खुजली उत्पन्न होना भी स्किन एलर्जी के लक्षण हैं।
  • कई बार आपके स्क्रीन पर छोटे-छोटे दाने या पित्ती भी बन सकते हैं और साथ ही साथ वह उभरे हुए और उबड खबर दिख सकते हैं। यदि स्किन के किसी हिस्से में ऐसी समस्या दिखे तो यह समझ जाए कि आपको स्किन एलर्जी हो चुकी है।
  • कुछ स्किन एलर्जी में फफोले भी पड़ सकते हैं जिसमें अंदर तरल पदार्थ भरा हुआ हो सकता है और वह काफी दर्द भी दे सकता है।
  • इतना ही नहीं इस प्रकार की एलर्जी होने पर स्किन रूखी या पपड़ीदार हो सकती है या उसमें दरार पड़ सकती है। कई मामलों में इससे खून भी निकलने लगता है जो काफी अधिक संवेदनशील होता है।
  • एक अन्य स्किन एलर्जी में आपके स्किन के किसी हिस्से में सूजन आ सकती है जिसमें दर्द भी हो सकता है।

एलर्जी का देसी इलाज

शुरुआत में कई सारे लोग एलर्जी को नजरअंदाज कर देते हैं जिसके चलते यह समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है। हालांकि, एलोपैथ और होम्योपैथ में इसका दवाओं के जरिए इलाज किया जा सकता है। लेकिन कभी-कभी यह आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है। इसीलिए, नीचे हम आपको एलर्जी का देसी इलाज बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होगा।

1. नीम से एलर्जी का देसी इलाज करें

यदि आयुर्वेदिक चिकित्सा की बात करें तो नीम की पत्तियों का प्रयोग कई प्रकार की समस्याओं को नष्ट करने का काम करता है। नेम एक ऐसी चर्चित जड़ी बूटी है जिसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यदि आपको स्किन एलर्जी हो गई है तो आप उसे जगह पर नीम की पत्तियों का पेस्ट या उसका तेल बनाकर लगा सकते हैं। इससे खुजली शांत हो जाती है और साथ ही साथ लालिमा भी कम होती है।

2. हल्दी से एलर्जी का देसी इलाज

हल्दी एक ऐसा मसला है जो भारत के सभी रसोई घरों में बड़े ही आसानी से उपलब्ध होता है। आयुर्वेद में इसका बहुत ही अधिक महत्व है क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं जो किसी भी प्रकार के घाव के साथ-साथ स्किन एलर्जी से जुड़ी सूजन और लालिमा को जड़ से समाप्त करने में मदद करता है। इसके लिए आप हल्दी के पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र में लगे और इसके बाद आपको जल्द ही राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।

3. एलोवेरा से एलर्जी का देसी इलाज

एलोवेरा एक ऐसी जड़ी बूटी है जो स्किन को निखारने और उसमें नमी बनाने के लिए काफी इस्तेमाल की जाती है। यदि आपकी स्किन में कोई ऐसी एलर्जी हो गई है जिसके चलते स्क्रीन सूख गया है या उसमें दरार पड़ गई है तो ऐसी स्थिति में एलोवेरा जेल को उसे भाग पर लगाएं। इससे सूजन के साथ-साथ खुजली भी समाप्त हो जाएगी।

Read More : फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करें

4. नारियल के तेल से एलर्जी का देसी इलाज

आप में से बहुत सारे लोग ठंडी के समय में नारियल के तेल का इस्तेमाल मॉइश्चराइजर के रूप में करते होंगे। यदि स्किन एलर्जी के दौरान कोई हिस्सा सुख हो गया है और उसमें खुजली आ रही है तो ऐसी स्थिति में नारियल की तेल को उस भाग पर लगाने से आराम मिलता है।

5. चंदन से एलर्जी का देसी इलाज

चंदन में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्क्रीन की किसी समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। स्क्रीन के किसी हिस्से में खुजली और सूजन को कम करने के लिए चंदन का पाउडर और पानी को मिलाकर बनाए गए पेस्ट का प्रभावित क्षेत्र पर इस्तेमाल करें और फायदा पाएं।

FAQ

स्किन पर एलर्जी होने पर क्या लगाए?

स्किन एलर्जी होने पर आप दो चम्मच गुलाब जल में टी ट्री तेल की दो बिंदु मिलाकर प्रभावित वाली जगह पर लगाते हैं तो आपको जल्दी आराम मिलेगा।

स्किन एलर्जी होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?

स्किन एलर्जी होने पर आपको गाय का दूध पनीर दही घी नहीं खाना चाहिए।

स्किन एलर्जी के लिए कौन सी सब्जी अच्छी है?

स्किन एलर्जी के लिए टमाटर और हरी पत्तेदार सब्जियां खाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि इनमें विटामिन ए विटामिन सी और जिंक जैसे भरपूर पोषक तत्व होते हैं जो स्किन एलर्जी के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।

एलर्जी में कौन सा फल खाना चाहिए?

अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो आप संतरा अंगूर खरबूजा कीवी पपीता स्ट्रॉबेरी अनानास जैसे फल का सेवन कर सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे।

कौन से विटामिन एलर्जी को रोकते हैं?

विटामिन दी एलर्जी को रोकने के लिए बहुत ही सक्षम है।

निष्कर्ष

आप सभी लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से एलर्जी का देसी इलाज, से जोड़ी इनफॉरमेशन दी गई है। आप सभी लोगों को प्रोवाइड की गई है जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी। अगर आप ऐसे ही और हेल्थ के रिलेटेड आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें।

 

Vaibhav

मेरा नाम वैभव पाल है और मैं पिछले 6 वर्ष से मल्टीपल वेबसाइट के लिए आर्ट का राइटिंग का काम कर रहा हूं। मेरा बचपन से ही लेखक बनने का शौक था और मैं इस शौक को मल्टीप्ल वेबसाइट के माध्यम से पूरा कर रहा हूं। अभी हाल ही में मेन पार्ट टाइम आरोग्य जगत वेबसाइट में काम करना शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button