Health Blog

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय क्या है

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय क्या है

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय क्या है : आज के टाइम में गलत खानपान और खराब जीवन शैली की वजह से अधिकतर लोगों में बवासीर या पाइल्स की समस्या देखी गई है। अगर आप आप बवासीर या पाइल्स की समस्या से पीड़ित है और आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय के बारे में जानकारी देंगे।

अगर आप बवासीर की समस्या से परेशान हो चुके हैं और आपको कोई राहत नहीं मिल रही है। आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पुराने समय से बवासीर के देसी इलाज उपलब्ध है। आप इस आर्टिकल मे बताए गए उपाय को फॉलो करके बवासीर की समस्या को खत्म कर सकते हैं। चलिए अब हम बिना देरी करें बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय के बारे में बात करते हैं।

बवासीर क्या है?

बवासीर बीमारी को पाइल्स भी कहा जाता है। बवासीर हमारे गलत खानपान और जीवन शैली की वजह से होता है। बवासीर होने की प्रमुख समस्या हमारा पेट साफ ना होना है। हमारे गलत खानपान की वजह से पेट साफ नहीं होता है, जिस वजह से हमें पेट साफ करते समय प्रॉब्लम होती है। इस वजह से व्यक्ति के मलद्वार की नसों में सूजन आ जाती है जो बवासीर बनने की प्रमुख कारण होती है।

बवासीर बीमारी होने की वजह से व्यक्ति का चलना फिरना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा व्यक्ति के मलद्वार में घाव, जलन, असहनीय दर्द, चुभन, मस्से , जैसी समस्याएं होने लगती है जिस वजह से व्यक्ति को बहुत अधिक समस्या के साथ-साथ दर्द सहना पड़ता है।

बवासीर दो तरह के होते हैं, पहले खूनी बवासीर और दूसरा बादी बवासीर। जिस व्यक्ति के खूनी बवासीर होता है उसके मल के साथ-साथ खून आता है। वही बादी बवासीर से पीड़ित व्यक्ति के गुदा के मुख पर छोटे-छोटे मस्से हो जाते हैं। ये मस्से धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं, जो बाद में आपको बहुत तकलीफ देते हैं।

Read More : हिस्टीरिया बीमारी क्या है | हिस्टीरिया बीमारी के लक्षण और उपाय

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय

बवासीर पीड़ित व्यक्ति घरेलू उपचार से ठीक हो सकता है। लेकिन अगर आपकी समस्या अधिक है और आपको घरेलू उपचार से कोई बेनिफिट नहीं होता है तो आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। अब हम आपको बवासीर के मस्से सुखाने के घरेलू उपाय के बारे में इनफॉरमेशन देते हैं।

हल्के गर्म पानी से स्नान करना

बवासीर पीड़ित व्यक्ति को हरदम हल्के गर्म पानी से स्नान करना चाहिए। आप स्नान करने के साथ-साथ टब में हल्का गर्म पानी डालकर उसे पर बैठने से आपकी बवासीर के मस्से को सूखने में बहुत अधिक मदद मिलती है। इसके अलावा मार्केट में एक गर्म झोली आती है, जिसकी सिकाई करने से आपको बवासीर से होने वाले दर्द में आराम मिलता है।

गुदा पर एलोवेरा का इस्तेमाल करें

एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं। एंटी इंफ्लेमेट्री गुण किसी भी घाव को सूखने में मदद करता है। इसलिए बवासीर पीड़ित व्यक्ति को बवासीर मस्से की सूजन कम करने के लिए के लिए गुदा में एलोवेरा लगाना चाहिए।

बर्फ से सिकाई करें

बवासीर मस्से की वजह से होने वाली तकलीफ से बचने के लिए आप प्रतिदिन 2 से 3 बार बर्फ से सिकाई कर सकते हैं। बर्फ से सिकाई करने पर आपको तुरंत फायदा मिलता है और मस्से की सूजन भी कम होती है।

नारियल तेल और हल्दी का लेप लगाए

जिस व्यक्ति को बवासीर मस्से की समस्या है, उसे व्यक्ति को रोजाना सोते समय एक चम्मच हल्दी पाउडर और उसमें थोड़ा सा एलोवेरा जैल मिलकर गुदा में बवासीर वाली जगह पर लगाना चाहिए। अगर आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आपको धीरे-धीरे बवासीर मस्से मे आराम मिलने लगता है।

नारियल का तेल

नारियल का तेल बवासीर मस्से पर लगाने पर दर्द और जलन में तुरंत राहत मिलता है। इसके अलावा बवासीर मस्से की सूजन में तुरंत कमी आती है।

पाचन क्रिया में सुधार करें

बवासीर पीड़ित व्यक्ति को सादा भोजन करना चाहिए। आप कोशिश करें कि आप अधिक मसालेदार भोजन से बचें। आप जितना अधिक सादा भोजन करेंगे आपको उतना ही जल्दी बेनिफिट होगा।

विच हेजल का इस्तेमाल करें

बवासीर मस्से सुखाने मे विच हेजल बहुत अधिक फायदेमंद है। देसी इलाज में बवासीर में से सूखने में विच हेजल बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सूजन-रोधी और कसैले प्रभाव होते हैं जो की बवासीर खत्म करने में बहुत अधिक मदद करते हैं। विच हेजल की पत्तियों और छाल को मलाशय पर लगाने पर बहुत जल्दी से फायदा मिलता है।

जामुन का प्रयोग करें

जामुन के फल में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट फिनोलेक्स कैरोटिनाइट और विटामिन पाए जाते हैं। जामुन के पौधे के पत्तियों में कसैले और जलन रोधी गुण होते हैं, जो की बवासीर में होने वाले दर्द में बहुत अधिक फायदा करते हैं। आप गुदा के घाव में जामुन के पत्तों का पेस्ट लगते हैं तो आपके घाव जल्दी से सूखने लगते हैं।

जीवन शैली में बदलाव करें

अगर आप आप बवासीर मस्से से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव करना जरूरी है। आप प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम करें। आप आप खाने में अधिक से अधिक फाइबर वाली चीजों का इस्तेमाल करें। जिन सब्जियों और फलों में सबसे अधिक फाइबर होता है आप उनका रोजाना सेवन करें।

प्रतिदिन आपको अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए जिसकी वजह से आप सारे दिन हाइड्रेटेड रहे। हाइड्रेटेड रहने की वजह से आपको मल त्याग करने में कोई समस्या नहीं होती है। बाथरूम के अंदर आप कम समय तक बैठे और जल्दी से जल्दी मल त्याग कर बाहर निकले।

FAQ

क्या बवासीर 100% ठीक हो सकती है?

जी हां अगर आप अपने जीवन शैली में बदलाव करते हैं और घरेलू उपचार करते हैं तो बवासीर 100% ठीक हो सकता है।

बवासीर के मस्से सुखाने के लिए क्या खाएं?

बवासीर के मस्से सुखाने के लिए प्रतिदिन सोने से पहले दो केला खाना चाहिए। इसके अलावा अधिक से अधिक फाइबर युक्त खाना खाने की कोशिश करें।

कौन सा फल खाने से बवासीर ठीक होता है?

बवासीर जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सेब केला संतरा अंगूर फलो का सेवन करना चाहिए। आप कोशिश करें कि फलों को छिलकों के साथ खाएं जिसकी वजह से आपको अधिक से अधिक फाइबर मिल सके। क्योंकि फलों के छिलकों में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है।

क्या बवासीर में चाय पीनी चाहिए?

बवासीर मरीज को चाय और कॉफी से दूर रहना चाहिए।

बवासीर में दूध पी सकते हैं क्या?

बवासीर मरीज को दूध के साथ-साथ दूध से बनी दूसरी वस्तुओं से परहेज करना चाहिए।

बवासीर में कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए?

बवासीर मरीज को राजमा मसूर और बींस की सब्जियां नहीं खानी चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय के बारे में जानकारी दी है। अगर आप बवासीर बीमारी से ग्रसित हैं तो आप ऊपर बताए गए उपाय को फॉलो करके बवासीर मस्से से छुटकारा पा सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी लोगों को यह आर्टिकल बहुत अधिक पसंद आया होगा। ऐसे ही और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल पाने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें।

Vaibhav

मेरा नाम वैभव पाल है और मैं पिछले 6 वर्ष से मल्टीपल वेबसाइट के लिए आर्ट का राइटिंग का काम कर रहा हूं। मेरा बचपन से ही लेखक बनने का शौक था और मैं इस शौक को मल्टीप्ल वेबसाइट के माध्यम से पूरा कर रहा हूं। अभी हाल ही में मेन पार्ट टाइम आरोग्य जगत वेबसाइट में काम करना शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button