Home Remedies

सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार | Sukhi Khansi Ka Gharelu Upchar

सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार | Sukhi Khansi Ka Gharelu Upchar

सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार | Sukhi Khansi Ka Gharelu Upchar : अगर आप सूखी जलन वाली खांसी से परेशान है और आपको किसी भी तरह का कोई आराम नहीं मिल रहा है। हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं, हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार के बारे में जानकारी देंगे। आप आप बताए गए घरेलू उपचार को फॉलो करके जल्द से जल्द सूखी खांसी से छुटकारा पा सकते हैं।

हर किसी व्यक्ति को खांसी होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी खासी बहुत अधिक जानलेवा भी हो सकती है। खास तौर पर जब किसी व्यक्ति को सूखी खांसी आती है तो उसे बहुत अधिक प्रॉब्लम होती है। क्योंकि सूखी खांसी की वजह से गले में खराश और दर्द होने लगता है।

आप आप सुखी खांसी से परेशान है और आपको कोई आराम नहीं मिल रहा है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूखी खांसी खत्म करने के कुछ Sukhi Khansi Ka Gharelu Upchar के बारे में जानकारी देंगे। हमारे द्वारा बताए गए टिप्स और घरेलू उपचार को फॉलो करके सूखी खांसी से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार क्या है-

सूखी खांसी क्यों आती है?

सूखी खांसी को चिकित्सा भाषा में अनुत्पादक खांसी के नाम से जाना जाता है। सूखी खांसी आमतौर पर प्रदूषण पर्यावरण एलर्जी और फेफड़ों में किसी कमी की वजह से आती है। इसके अलावा कभी-कभी मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से भी खासी आती है।

अगर खांसी आने के कुछ दिन बाद ठीक हो जाती है तो यह आम बात है। लेकिन अगर खांसी एक हफ्ते से दो या तीन हफ्ते तक रहती है तो यह आपके लिए एक किसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकती है। अगर आपको खांसी आती है, आप तुरंत देसी उपचार करें या फिर डॉक्टरी दवा का सेवन करें।

Read More : बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय क्या है

सूखी खांसी के लक्षण क्या है? | Sukhi Khansi Ke Lakshan

अगर आपके मन में सूखी खांसी के लक्षण को लेकर किसी भी तरह की कोई कंफ्यूजन है, तो हम आपको नीचे सूखी खांसी के कुछ प्रमुख लक्षण के बारे में बताएंगे-

  • अगर आपको थूक या बलगम के साथ खून आता है तो समझ जाना चाहिए कि यह सूखी खांसी के लक्षण है।
  • अगर खांसी आते समय आपकी सांस फूलती है या आपको सांस लेने में दिक्कत होती है तो यह सूखी खांसी के लक्षण होते हैं।
  • खांसी आते समय आपकी छाती में दर्द होता है तो यह सूखी खांसी के लक्षण है।
  • अगर आपको लगता है कि खांसी आते समय आपके गले में कुछ अटका हुआ है तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह सूखी खांसी के लक्षण है।

सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार | Sukhi Khansi Ka Gharelu Upchar

अगर आप सुखी खांसी से परेशान हो चुके हैं तो हम आपको सूखी खांसी के घरेलू उपचार के तीन बेहतरीन तरीके के बारे में जानकारी देंगे। आप इन तीनों उपाय को फॉलो करके सूखी खांसी से छुटकारा पा सकते हैं।

सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार | Sukhi Khansi Ka Gharelu Upchar – पहला उपाय

सबसे पहले अदरक का एक मीडियम साइज का टुकड़ा ले और इस अदरक के टुकड़े को कुचल दें। अब आप कुचले हुए अदरक में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। आप इन दोनों मिश्रण को प्रतिदिन 4 से 5 बार गर्म पानी के साथ सेवन करें। आपको धीरे-धीरे सूखी खांसी में आराम मिलने लगेगा।

सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार | Sukhi Khansi Ka Gharelu Upchar – दूसरा उपाय

सूखी खांसी के लिए यह उपाय भी बहुत ही अच्छा है। सबसे पहले आप एक चम्मच अजवाइन को अच्छे से भूनकर उसका पाउडर बना ले । इसके बाद आप आपको एक गिलास गुनगुना पानी लेना है और उसमें एक चम्मच हल्दी मिलनी है। इसके अलावा इसी गुनगुने पानी मे भुना हुआ अजवाइन को पाउडर को मिला देना है।

आपको इस मिश्रण को प्रतिदिन दो टाइम सेवन करना है। आप इस उपाय को रेगुलर तब तक करते रहें जब तक आपके सुखी खांसी में आराम नहीं मिलती है। यकीन मानिए यह एक बहुत ही शानदार घरेलू उपचार है। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपकी सूखी खांसी में आराम मिलना शुरू हो जाएगा।

सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार | Sukhi Khansi Ka Gharelu Upchar – तीसरा उपाय

सूखी खांसी में जल्द से जल्द आराम के लिए यह एक बहुत ही अच्छा रामबाण उपाय है। इस उपाय में आपको तुलसी के पत्ते, अदरक और शहद की आवश्यकता पड़ती है। इस उपाय में जो औषधि है उसमें संक्रमण रोधी गुण होते हैं जो सूखी खांसी को खत्म करने में बहुत ही कारगर होते हैं।

सबसे पहले आप एक छोटा सा अदरक का टुकड़ा ले और उसे पीसकर महीन पेस्ट बना ले। अब आप अब आप तुलसी के चार से पांच पत्ते लेकर उसे बिल्कुल महीन पीसकर पेस्ट बना ले। इसके बाद आप एक छलनी में दोनों का पेस्ट डालकर अच्छे से छान ले। अब इस बच्चे हुए महीन पेस्ट में आप शहर के तीन बड़े चम्मच मिले और इसका दिन में तीन बार सेवन करें।

FAQ

सूखी खांसी कब तक रहती है?

सूखी खांसी एक सप्ताह से दो सप्ताह के अंदर ठीक हो जानी चाहिए। अगर दो सप्ताह तक सूखी खांसी ठीक नहीं होती है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

क्या सूखी खांसी अपने आप ठीक हो सकती है?

अगर खासी किसी संक्रमण की वजह से नहीं है तो आप घरेलू उपचार करके सूखी खांसी ठीक कर सकते हैं। इसके अलावा आप नमक पानी का गरारा करके भी सूखी खांसी को ठीक कर सकते हैं।

सूखी खांसी को जल्दी से कैसे दूर करें?

आप प्रतिदिन दिन में तीन से चार बार नमक और हल्के गुनगुने पानी का गरारा करके सूखी खांसी को जल्दी से दूर कर सकते हैं।

लंबे समय तक सूखी खांसी का कारण क्या है?

लंबे समय तक सूखी खांसी फेफड़ों के फंगल संक्रमण तपेदिक संक्रमण या नॉनट्यूबरकुलस माइक्रोबैक्टीरियल के कारण की वजह से होती है।

सूखी खांसी होने पर क्या नहीं करना चाहिए?

सूखी खांसी होने पर आपके उच्च वसा वाले खाद्य पदार्थ जैसे कि टमाटर चॉकलेट कैफीन और मसालेदार भोजन से बचना चाहिए।

क्या हम घर पर सूखी खांसी को ठीक कर सकते हैं।

जी हां अगर आपको सुखी खांसी है तो आप ऊपर बताए गए किसी भी उपाय को फॉलो करके घर पर ही सुखी खांसी को ठीक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार, Sukhi Khansi Ka Gharelu Upchar, Sukhi Khansi Ke Lakshan के बारे में जानकारी दी है। अगर आप आप सुखी खांसी से परेशान है तो आप ऊपर बताए गए घरेलू उपचार को फॉलो करके सूखी खांसी मे आराम पा सकते हैं। अगर आप ऐसे ही हेल्थ के रिलेटेड और इनफॉरमेशन पाना चाहते हैं तो हमारी सोसाइटी को बुकमार्क जरूर करें।

Vaibhav

मेरा नाम वैभव पाल है और मैं पिछले 6 वर्ष से मल्टीपल वेबसाइट के लिए आर्ट का राइटिंग का काम कर रहा हूं। मेरा बचपन से ही लेखक बनने का शौक था और मैं इस शौक को मल्टीप्ल वेबसाइट के माध्यम से पूरा कर रहा हूं। अभी हाल ही में मेन पार्ट टाइम आरोग्य जगत वेबसाइट में काम करना शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button